- Home
- Chhattisgarh
- CSPDCL
- लगभग 29 लाख 54 हजार रुपए की लागत से बना नया 11 के.व्ही.विद्युत फीडर कोटनी चार्ज…. बघेरा जोन एवं वितरण केंद्र के लगभग 1850 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित….
लगभग 29 लाख 54 हजार रुपए की लागत से बना नया 11 के.व्ही.विद्युत फीडर कोटनी चार्ज…. बघेरा जोन एवं वितरण केंद्र के लगभग 1850 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित….
ओवरलोडिंग से मिलेगी राहत, 11 केवी फीडर को दो भागों में बांटा….
लगभग 29 लाख 54 हजार रुपए की लागत से बना नया 11 के.व्ही.विद्युत फीडर कोटनी चार्ज….
बघेरा जोन एवं वितरण केंद्र के लगभग 1850 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित….
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए नित नये कार्य किए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 29 लाख 54 हजार रुपए की लागत से जवाहर नगर जोन के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. कर्मचारी नगर सबस्टेशन से निकलने वाली लगभग 15 किलोमीटर दूरी के एसटीएफ फीडर को दो भागों में बांटकर नये 11 के.व्ही. कोटनी फीडर को चार्ज किया गया है, जिससे पूर्व से स्थापित फीडर पर लोड कम होगा और उपभोक्ताओं को बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। उक्त नये 11 के.व्ही फीडर को मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर द्वारा चार्ज किया गया।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) कर्मचारी नगर से बघेरा जोन एवं बघेरा वितरण केंद्र के लिए निकलने वाले 11 के.व्ही एसटीएफ फीडर पर लोड बहुत अधिक हो रहा था जिसे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने के लिए दो लगभग 8-8 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन के साथ विभाजित कर नये 11 के.व्ही. कोटनी फीडर चार्ज किया गया, जिससे शहर में विद्युत व्यवधान एवं लोड को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त फीडर के चार्ज होने से बघेरा वितरण केंद्र के कोटनी बस्ती के साथ पंप के पूरे वितरण ट्रांसफार्मर अलग हो जाएंगे, जिससे बीड़ी कालोनी, बजरंग चौक, मुर्राभाटा, सुंदर नगर, दमान्द पारा, उरला, ब्रम्हकुमारी, हाउसिंग बोर्ड, एसटीएफ कॉलोनी बघेरा एवं आसपास के क्षेत्र को बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। श्री जामुलकर ने बताया कि उक्त फीडर के चार्ज होने से बघेरा जोन एवं बघेरा वितरण केंद्र के लगभग 1850 उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त श्री तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता नगर संभाग दुर्ग श्री रवि कुमार दानी, कार्यपालन अभियंता एसटीएम शहर श्री संतोष मिश्रा, सहायक अभियंतागण श्री ढालेश्वर साहू, श्रीमती श्वेता वर्मा, श्री राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, श्रीमती अंजू देसाई, श्री नवीन वर्मा, श्री एम.के.साहू, श्री आलोक साहू एवं कनिष्ठ अभियंता श्री जसवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।