- Home
- Uncategorized
- कुरूद वार्डवासियों की समस्याओं को देखने पहुंचे मंतोष यादव ने कहा जल्द होगा निदान….
कुरूद वार्डवासियों की समस्याओं को देखने पहुंचे मंतोष यादव ने कहा जल्द होगा निदान….
कुरूद वार्डवासियों की समस्याओं को देखने पहुंचे मंतोष यादव ने कहा जल्द होगा निदान….
भिलाई – मंतोष यादव ने बताया वैशाली नगर विधानसभा के कुरूद गाॅव वार्ड 16 में मूलभूत जरूरत पानी जो जिंदगी का हिस्सा हैं उसके लिए वार्डवासी रात दिन जूझ रहे हैं, लेकिन किसी भी प्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है, बीते कई दिनों से वार्डवासी पानी के लिए तरस रहे हैं, इसकी जानकारी लगते ही सपा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंतोष यादव कुरूद भाठापारा पहुंच लोगो से उनकी परेशानी सुना और जल्द से जल्द इससे निजात दिलाने के आश्वासन दिया। वार्ड 16 के भाठापारा में पिछले 1 साल से पानी की पाइपलाइन बिछी हुई हैं लेकिन बस पाइप लाइन ही दिखती हैं अभी तक पानी का नामोनिशान नहीं हैं, वार्ड की महिलाएं, बच्चे, बच्चियां दिनभर पानी की खोज में ढांचा भवन से लेकर अन्य स्थानों पर डब्बा बाल्टी लेकर घूमते रहते हैं ताकि किसी तरह पीने और नहाने के लिए पानी मिल जाए। वार्डवासियों की परेशानी देख के कलेजा पसीज जाएगा, छोटे छोटे बच्चे बच्चियां जो भिलाई के फ्यूचर है वो अपना पूरा समय पानी लाने में बीता दे रहे हैं। मैंने देखा गांव की अधिकतर गलियां आज भी कच्ची हैं जिससे बरसात में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है, नालिया पूरी जाम पड़ी हैं, स्ट्रीट लाइट कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखता। मंतोष यादव ने कहा की हमने तत्काल नाली कि सफाई करवाई और स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लेकर जोन-2 आयुक्त से मुलाक़ात करने हेतु निगम पहुंचा लेकिन तबादला होने के कारण जोन आयुक्त नहीं मिले तो निगम अधिकारी श्री के.के गुप्ता जी को ज्ञापन देकर पानी की समस्या के साथ साथ वार्ड की सड़कों एवं स्ट्रीट लाईट के लिए भी ठोस कदम उठाने को कहा हैं। निगम के तरफ से जल्द ही इसका निराकरण करने को भरोसा दिया गया। फिलहाल समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ इनकी लड़ाई लड़ेगी और जबतक वार्डवासियों कि समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक हम इनके साथ खड़े रहेंगे।
ईस मौके पर समाजवादी साथी श्याम यादव, शिवम् राय, राजू यादव, मनीष खरवार, दीपक रात्रे, एके वर्मा आदि मौजूद रहे।