• Chhattisgarh
  • politics
  • शहर की समस्याओं के समाधान को त्वरित कराने बिचपुरिया जिलाधीश रिचा चौधरी से मिले…

शहर की समस्याओं के समाधान को त्वरित कराने बिचपुरिया जिलाधीश रिचा चौधरी से मिले…

शहर की समस्याओं के समाधान को त्वरित कराने बिचपुरिया जिलाधीश रिचा चौधरी से मिले…

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने आज जिले के माननीय जिलाधीश महोदया सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी जी से मिलकर भिलाई की ज्वलन समस्याओं की चर्चा की….

भिलाई। भिलाई में अवैध जमीनों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है उस पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है अतः आपसे निवेदन है कि पूरे शहर के अंदर जिस तरह से सरकारी जमीनों एवं प्राइवेट जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और प्लॉट कटिंग करके बेचने का काम कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है उसके ऊपर भी तुरंत रोक लगाई जाए और इस टाइप के अपराधी तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए l

<span;>भिलाई वैशाली नगर में यातायात की समस्या बहुत विकराल हो गई है आए दिन एक्सीडेंट हुए जा रहे हैं अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि अवंती बाई चौक से जुनवानी चौक तक और अवंती बाई चौक से गदा चौक होते हुए सुपेला चौक तक जो अवैध पार्किंग की जा रही है उसे तुरंत रोका जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अवंती बाई चौक को आवागमन सुगम बनाने की दृष्टि से सुधार किया जाए अवंती बाई चौक से लेकर जुनवानी चौक तक जितने भी अवैध कब्जे एवं पार्किंग होती है उसको शीघ्र अलग किया जाए और जुनवानी चौक को सौंदर्यीकरण प्रदान करने के लिए आसपास के सारे अवैध कब्जे तोड़कर वहां चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण का काम किया जाए और रास्ते में माइलस्टोन के आगे जो पुल बनाया गया है उसको तुरंत शीघ्र डबल किया जाए क्योंकि उसकी वजह से रास्ता सकरा होता है और यातायात की समस्या खड़े हो जाती है । इन सारी समस्याओं पर त्वरित ध्यान देते हुए इनका शीघ्र समाधान निकलने का कष्ट करें इसमें  जिलाधीश ने आश्वासन दिया की PWD से चर्चा कर जो माइलस्टोन के पहले पुल बना हुआ है उसको डबल किया जाएगा जुनवानी चौक सौंदर्य करण के लिए भी निगम और पुलिस विभाग से बात कर उस समस्या का भी समाधान किया जाएगा अवंती बाई चौक को कैसे सुगम बनाया जाए इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों से बैठकर शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा इसके अलावा स्कूलों में धांधली हो रही है उस संबंध में भी बैठक बुलाकर इसके ऊपर नियंत्रण किया जाएगा l

ADVERTISEMENT