- Home
- Chhattisgarh
- सांपों को रेस्क्यू कर उचित जगह पर छोड़ते हैं ये युवा…
सांपों को रेस्क्यू कर उचित जगह पर छोड़ते हैं ये युवा…
बरसात शुरू होते ही घरों, दुकानों या फिर गैराजों से सांप निकालने की खबर लगातार सुनने में आता हैं,
भिलाई के युवकों द्वारा सांप निकल आने की खबर पाकर तुरंत रेस्क्यू करने पहुंचे जाते हैं बुलाए हुए जगह पर जहां से सांपों को रेस्क्यू कर उचित स्थानों पर छोड़ा जाता है…
दुर्ग – दुर्ग जिले के अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू किये सरीसृप को प्राकृतिक पर्यावास का चयन कर वन विभाग को सुचित करने के बाद छोड़ा जाता हैं ,नोवा नेचर के अजय बताते हैं सभी सदस्य 24 घण्टे और सातो दिन रेस्क्यू करते हैं, सभी साप को रहवासी क्षेत्र से दुर छोड़ा जाता हैं,जहा साप और गोहिया अपना भोजन आसानी से खोज सके, बरसात और ठंड से बचने की सही जगह मिल सके साप ठंडे खून के होते हैं वह ज्यादा बरसात बर्दाश्त नहीं कर पाते सुखे की तलास में छूपने के लिये जगह तलासते हैं चूहे और केकड़े के बिल में पानी भर जाता हैं जिस वज़ह से बौल्डर और पत्थर के नीचे उनको छूपने की जगह मिल जाती हैं इसलिये यह जगह का चयन किया गया नोवा नेचर हेल्पलाइन नम्बर अजय कुमार 9753807733, एम सुरज 9993454757