• Chhattisgarh
  • crime
  • कूलर में चिपकने से युवक की गई जान… मचा हड़कंप…. मामला भिलाई के इस थाने का….

कूलर में चिपकने से युवक की गई जान… मचा हड़कंप…. मामला भिलाई के इस थाने का….

कूलर में चिपकने से युवक की गई जान… मचा हड़कंप…. मामला भिलाई के इस थाने का….

भिलाई। भिलाई के कोसनाला में कूलर से करेंट लगने पर एक युवक की मौत… मृतक के भाई ने बताया कि कूलर की बॉडी में करेंट दौड़ रहा था। मृतक हितेंद्र बांसोड़ 40 वर्ष हमेशा की तरह अपनी बाइक को घर के अंदर कर रह था इसी वक्त उसका हाथ कूलर पे गया । जिसके संपर्क में आने से युवक लगभग 5 मिनट तक चिपका रहा।मृतक निगम भिलाई में ठेका सफाई कर्मी है। उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

ADVERTISEMENT