• Chhattisgarh
  • crime
  • भिलाई के इस थाने को मिली बड़ी कामयाबी… चोरी हुई गाड़ी माल सहित बरामद…

भिलाई के इस थाने को मिली बड़ी कामयाबी… चोरी हुई गाड़ी माल सहित बरामद…

भिलाई के इस थाने को मिली बड़ी कामयाबी… चोरी हुई गाड़ी माल सहित बरामद…

भिलाई। मिली जानकारी के मुताबिक जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक धर्म काटा के पास माल से भरी हुई ट्रक अज्ञात लोगों ने पार कर दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी ट्रांसपोर्टर को लगी तत्काल ट्रांसपोर्टर जामुन थाने पहुंच इसकी शिकायत दर्ज कराई व माल को बरामद करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई ।  जिस पर थाना प्रभारी कपिल देव पांडे ने एक टीम का गठन किया टीम ने घटना के दिन की विस्तृत CCTV फुटेज को खंगाला व अन्य जानकारी एकत्रित की तब जाकर पता चला कि गाड़ी। रायपुर के पास हाईवे में सुनसान इलाके में खड़ी है। पुलिस पहुंची व गाड़ी सहित माल को बरामद किया। माल की कीमत 14 लाख बताई जा रही है वही गाड़ी की कीमत 10 लाख । पूरे मामले में जामुन थाना व  क्राइम ब्रांच का विशेष योगदान रहा। पूरे मामले में आरोपियों की पताशाजी दुर्ग पुलिस कर रही है।

ADVERTISEMENT