- Home
- Chhattisgarh
- education
- politics
- स्वामी आत्मानंद स्कूल अहीवारा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर अहीवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित रहे…
स्वामी आत्मानंद स्कूल अहीवारा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर अहीवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित रहे…

दुर्ग। धामधा ब्लॉक की ओर से स्वामी आत्मानंद स्कूल अहीवारा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अहीवारा विधायक श्री राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी उपस्थित थे। साथ ही, श्री नटवरलाल तम्रकार जी, श्री सतीश साहू जी, श्री रविशंकर सिंह जी, BDO सर, श्री अनुज साहू जी, सम्मानित शिक्षकगण और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य नये शैक्षणिक सत्र का स्वागत करना और विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना था। विधायक महोदय ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों को प्रोत्साहित किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी अतिथियों ने मिलकर विद्यालय के उत्थान और विकास की दिशा में अपने विचार साझा किए।आइए, हम सब मिलकर शिक्षा के इस महोत्सव को मनाएं और हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करें।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





