- Home
- Chhattisgarh
- social news
- टीम आर्टकॉम ने हर आँगन एक पेड़ अभियान को आगे बढ़ाते हुये तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया…
टीम आर्टकॉम ने हर आँगन एक पेड़ अभियान को आगे बढ़ाते हुये तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया…

टीम आर्टकॉम ने हर आँगन एक पेड़ अभियान को आगे बढ़ाते हुये तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया…
भिलाई। आज हर आंगन एक पेड़ की टीम ने सर्वप्रथम दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल व रजनी के विवाह के वर्षगाठ के अवसर पर उनके हाथों से पौधे रोप कर व टीम आर्टकॉम की नयी टी-शर्ट देकर उन्हें बधाई दी! तत्पश्चात भिलाई शहर के पूर्व पुलिस अधिकारी सी एस पी सतपती जी ने आर्ट कॉम की टीम को प्रियदर्शनी परिसर के गुलमोहर उद्यान मे वृक्षारोपण हेतु आमंत्रित किया और टीम ने आज प्रियदर्शनी परिसर के गुलमोहर उद्यान मे 50 पौधों का रोपण किया l
इसके पश्चात आर एस एस के कार्यकर्ताओ के नेतृत्व
मे महर्षि दयानन्द विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर मे लगभग 30 पौधे लगाये l
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कम से कम एक वृक्ष हर व्यक्ति हर साल लगाएं एवं उसका संरक्षण अवश्य करें
पूर्व सी एसपी वीरेंद्र सेतपति जी ने आर्टकॉम की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा जब हम ऑक्सीजन इन पेड़ों से उधार के तौर पर लेते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी उनके उधर को चुकता करने के लिए हर वर्ष पेड़ जरूर लगाए !
आज इस अवसर पर आर्ट कॉम संस्था के करमजित सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ रमेश श्रीवास्तव, अमिताभ भट्टचार्य, हंसराज पटेल, श्रीनिवास मिश्रा ,संतोष जायसवाल, संजय तिवारी,मदन सेन, विनोद उपाध्यय,आंनद पाण्डेय,श्रीराम, संगम अग्रवाल, देवांगन, आईपी मिश्रा व निशु पाण्डेय उपस्थित थे एवं प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम में रेसिडेंट्स एसोसिएशन प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी के साथ अरविन्द पांडे, सुनील सोनी, श्रीमती कल्पना सोनी,अनंत सोनी, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती ज्योति कोष्टा, डॉ. ए. पी.सावंत,डॉ. श्रीमती सुगम सावंत, सुंदर बंसल, सुनील बंसल, रमेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, सज्जन अग्रवाल की उपस्थिति में लगाया गया l
आर्टकॉम के संस्थापक निशु पांडे जी ने लोगों से आह्वान करते हुए ने कहा कि हमसे जुड़ने हेतु या वृक्षारोपण हेतु ,सुझाव के लिये अवश्य सम्पर्क करें !
उन्होंने लोगों को इस नेक कार्य के लिए संपर्क करने हेतु अपना नंबर दिया है
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





