- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में बने चौराहे का शुभारंभ दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने किया…
स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में बने चौराहे का शुभारंभ दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने किया…
भिलाई – स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में बने चौराहे का शुभारंभ दुर्ग एसएसपी अजय यादव व समस्त ट्रांसपोर्टर ने आज किया , बता दे आपको कुछ माह पूर्व उस चौराहे का भूमिपूजन ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टरों द्वारा किया गया था, जिसका शुभारंभ आज हुआ …
दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने कहा चौक बन जाने से निश्चित ही आने जाने वाले ट्रक एवं भारी वाहन को सहूलियत होगी, व सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण चौराहे का शुभारंभ आज किया गया, वही तीन थाना क्षेत्र के आसपास इस चौक का होना पुलिस के नजरिए से भी अति महत्वपूर्ण है, आने वाले दिनों में सीसीटीवी वह संपूर्ण तकनीकी व्यवस्थाओं से लैस होगा चौक, वही चौराहे के समीप दो दीवाल भी बनाए गए है जिसमें खूबसूरत पेंटिंग के द्वारा चित्रों को दर्शाया गया , इस दौरान एसएसपी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने का भी संदेश दियाहै, चौक का निर्माण होने चौराहे के आसपास लाइट लग जाने से दोपहिया वाहन चालकों के लिए और सुविधा हो जाएगी! आवागमन करने वाले ट्रांसपोर्टरों के अलावा आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिल सकेगा… इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, प्रभुनाथ बैठा, प्रभुनाथ मिश्रा, मंगा सिंह, गनी खान, पार्षद आम नागरिक मौजूद थे
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





