- Home
- Chhattisgarh
- crime
- देशी कट्टा लहराने वालो का आज छावनी पुलिस ने निकाला जुलूस….!!
देशी कट्टा लहराने वालो का आज छावनी पुलिस ने निकाला जुलूस….!!

देशी कट्टा लहराने वालो का आज छावनी पुलिस ने निकाला जुलूस….!!
भिलाई। भिलाई छावनी थाना अंतर्गत कैंप इलाके के एक घर में घुसकर नाबालिक को पिस्टल और तलवार दिखाकर धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार…..क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस!!! नाबालिक पर पिस्टल तान जान से मारने की दी थी धमकी…छावनी पुलिस की सतर्कता से चांद घण्टे में आरोपी हुए थे गिरफ्तार….कान पकड़वाकर शहर भर घुमाया इस दौरान आरोपियों ने कहा गुंडागर्दी करना पाप है….चाकू कट्टा लहराना गलत बात है…वही इस जुलूस को देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी….
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





