• Chhattisgarh
  • crime
  • कोयले से भरी ट्रक में लगी अचानक आग… देर रात की घटना…

कोयले से भरी ट्रक में लगी अचानक आग… देर रात की घटना…

कोयले से भरी ट्रक में लगी अचानक आग… देर रात की घटना…

भिलाई। जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर बाफ़ना टोल के पास ट्रक पर लोड कोयला में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने ट्रक पर रखे कोयला पर में लगी भीषण आग को बड़ी सावधानी से एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को ट्रक के दुसरी तरफ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया…बताया जा रहा है जो की ट्रक बिलासपुर से रसमड़ा की ओर जा रहा था।

आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है।

ADVERTISEMENT