- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मार्केट का नाम बदलकर भारत बाजार किया..
मार्केट का नाम बदलकर भारत बाजार किया..
भिलाई नगर – श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा भिलाई स्टील प्लांट बोरिया गेट स्थित चीन मार्केट का नाम बदलकर भारत बाज़ार किया गया, जिसमें भारत बाज़ार का बोर्ड भी लगाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में समिति के लोग मौजूद रहे, देश भर में जहाँ चीन के सामानो को लेकर विरोध हो रहा हैं. श्री रामजन्मोत्सव समिति के प्रदेश महामंत्री बुद्धन सिंघ ठाकुर, युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय मंडल अध्यक्ष रविंद्र राहुल, प्रदेश कोर कमिटी प्रशांत पांडेय , युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा रिंकु सहु एवं समस्त श्री राम जन्मोत्सव के पद अधिकारी मौजूद थे .
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





