• Chhattisgarh
  • social news
  • बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी” भिलाई ने 11 जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए हाथ ठेले और 15 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया…

बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी” भिलाई ने 11 जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए हाथ ठेले और 15 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया…

बैतुलमाल कमिटी
“बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी” भिलाई ने 11 जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए हाथ ठेले और 15 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित कर किया ईद मिलन एवम सालाना कार्यक्रम , जिसमे सभी आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट सेवई का प्रबंध था , ।

भिलाई। बैतुलमाल कमिटी पिछले 32 सालों से गरीबों, अनाथ बेसहारा,विधवा और जरूरतमंदों की सेवा जिसमे गरीब और जरूरतमंदों को बीमारी में दवाई की मदद, लावारिस व अति गरीब मययत का कफन दफन , अति गरीब लड़की की शादी में मदद , राशन किट वितरण और अन्य जरूरतमंदों को स्कूली व तकनीकी शिक्षा में लगातार मदद करती आ रही है, पिछले 32 सालों में कमिटी ने 1548 को शिक्षा के छेत्र में मदद पहुंचाई , आज तक सैकड़ों जरूरतमंदों को हाथठेला व सिलाई मशीन रोजगार के लिए उपलब्ध कराई जा चुकी है , इस वर्ष 254 स्कूली व तकनीकी छात्र – छात्राओं को फीस की मदद देने जा जा रही है । इस वर्ष सर्व समाज के लिए पैथोलॉजी लैब कलैक्शन सेंटर खोले जाने की घोषणा भी की गई , जिससे निम्न दरों में लोग इसका लाभ उठा सकें और अगले वर्ष किन्ही दो जरूरतमंद को ई रिक्शा देने का प्रयास भी किया जा रहा है। कार्यक्रम का आरंभ हाफिज मंजर हसन के तिलावत ए कुरान से हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर . ए . सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में बैतुलमाल के कार्यों की प्रशंसा की , आगे कहा की शिक्षा और स्वस्थ पर और ज्यादा ध्यान दिया जाए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भिलाई शहर के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर एस .ए .रिज़वी ने की बैतुलमाल कमिटी के कार्यों भूरी भूरी प्रशंसा की और आगे भी ऐसे ही काम करने की सलाह दी ,
विशेष अतिथि डॉक्टर एस .जे. रिज़वी ने महिलाओं को समूह में रोजगार की ट्रेनिंग और मार्गदर्शन की बात कही। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ ई एन टी चिकित्सक एस .एम. इकबाल ने पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर खोले जाने पर प्रसन्नता जताई और इस कार्य में हरसंभव अपनी मदद का आश्वासन भी दिया , बैतुलमाल के कार्यों की प्रशंसा की और विशिष्ट अतिथि जमील अहमद “अध्यक्ष भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट” ने शिक्षा के छेत्र में और अधिक कार्य करने की बात कही , विशिष्ट अतिथि जाहिद अली ने कमिटी के कार्यों की प्रशंसा की । बैतुलमाल कमिटी के अध्यक्ष हाजी हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने सर्वसमाज के लिए निकट भविष्य में बैतुलमाल कमिटी के पैथोलॉजी लेब / कलेक्शन शुरू होने की जानकारी भी दी, और कमिटी के कार्यों को विस्तार से बताया , जनरल सेक्रेटरी एम. अरमान बेग ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया, साथ ही क्रिसेंट पब्लिक स्कूल और आइडियल पब्लिक स्कूल को बैतुलमाल संस्था से जरूरतमंद छात्र छात्राओं की फीस जमा करने पर 50 प्रतिशत तक छूट देने के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम निदेशक श्री अलीम सिद्दीकी ने कमिटी के कार्य करने की शैली को विस्तार से बताया व इस कार्य में सहयोग करने के लिए दानदाताओं और कमिटी के
कार्यकर्ताओं की भरपूर सराहना की व जरूरतमंदों का मर्गदशन किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से कमिटी के प्रमुख स्तंभ हाजी अब्दुल हफीज़ , अब्दुल जाकिर खान , उपाध्यक्ष श्री एम आसिम बेग सह सचिव श्री सय्यद आतिफ अली , कोषध्यक्ष हाजी आबिद अंसारी , उपकोषाध्यक्ष जाहिद इमरान , वरिष्ठ पदाधिकारीगण व विशिष्ट सदस्य एम . आई. खान , अशरफुल्लाह खान , मो अवध, इमरान बेग , मो. मेराज , मो. शकील , हाजी फजल हक, सय्यद हुसैन बाबा ,हाजी शाहिद खान , शेख मुख्तार , शमशुल हुदा ,हाजी मुमताज अली , मुहम्मद जावेद , जुलकर नैन , मो .गौरी , रहीम खान , नदीम खान , सलमान बेग, साहिल अहमद , फैजान हसन ज़मीर बाबू आदि का योगदान रहा । कार्यक्रम में जामा मस्जिद सैक्टर 6 भिलाई के इमाम हाफिज इकबाल अंजुम , सय्यद अनवार अली पदाधिकारी मस्जिद जोन 2, खुर्सीपार ,
सदर अंसारी साहिब व सेक्रेटरी अफसर साहेब कादरी मस्जिद

रिसाली । सदर गरीब नवाज मस्जिद, सदर मुमताज अली सदस्य रफी भाई अशरफी मस्जिद जोन 3 खुर्सीपार, इमाम रिसाली , हाफीज़ जमील , सदर रूआबांधा मस्जिद , जामा मस्जिद कमिटी से तहूर पवार, वजी अहमद , व शहर के अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एजाज नवाब , नवेद इमरान शेख नदीम, यासीन भाई ,, रज़ा सिद्दीकी , एडवोकेट अजहर , जाकिर भाई, जफर जावेद, मुबारक अली , रफीक,  आदि उपस्थित रहे ।

ADVERTISEMENT