- Home
- Chhattisgarh
- social news
- भिलाई इस्पात सुपरवाइजर ऐसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न… आगामी 19 मई को होगी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा…. साथी स्वंर्गीय श्री लालबहादुर सिंह के परिवार को आर्थिक सहयोग करेगा ऐसोसिएशन…
भिलाई इस्पात सुपरवाइजर ऐसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न… आगामी 19 मई को होगी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा…. साथी स्वंर्गीय श्री लालबहादुर सिंह के परिवार को आर्थिक सहयोग करेगा ऐसोसिएशन…
भिलाई इस्पात सुपरवाइजर ऐसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न… आगामी 19 मई को होगी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा…. साथी स्वंर्गीय श्री लालबहादुर सिंह के परिवार को आर्थिक सहयोग करेगा ऐसोसिएशन…
भिलाई। भिलाई इस्पात सुपरवाइजर ऐसोसिएशन भिलाई की मासिक बैठक रविवार 12 मई को सेक्टर1 पार्क में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री सुजीत सेन कोषाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सुपरवाइजर को जल्द संगठित होना है और अपनी समस्याओं के लिए हमें स्वयं को पहले आगे आने की आवश्यकता है जिससे हम सभी एकजुटता के साथ सभी समस्याओं का समाधान कर सकें सहकोषाध्यक्ष श्री कीर्तन सिंह जंघेल एवं सभी उपस्थित साथियों ने एक स्वर में कहा कि आगामी 19 मई पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी एवं साथी स्वर्गीय श्री लालबहादुर सिंह के लिए आर्थिक सहयोग करेगा भिलाई इस्पात सुपरवाइजर ऐसोसिएशन भिलाई इस अवसर पर सर्व श्री स्वाति मिश्रा,अखिलेश सिंह अब्दुल मोहिब,अमन चोपड़ा ,इंद्रजीत तिवारी,प्रेमलाल श्रीवास, खिलेश्वर,शहनवाज अहमद, हर्ष बाग,जीवनलाल,भुवन चर्टजी,प्रदीप कुमार देशलहरा, रूपेश कुमार,ब्रिजेश चौहान, साधु सुरजाल,वी राजू,सतीश रेड्डी, राजेश मुना,ललित साहू,रमेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा,अनु पी के सिंह,सुखनाथ प्रधान,गजेन्द्र कुमार,ब्रिजेश कुमार आदि उपस्थित हुए।