- Home
- Chhattisgarh
- education
- politics
- स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण…
स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण…
स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण…
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई के सूक्ष्मजीवविज्ञान के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सेक्टर-6 अक्षयपात्र में किया। शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जीवाणु रहित गुणवत्ता युक्त भोजन की जानकारियों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शमा ए. बैग विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजीवविज्ञान ने बताया शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थी प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करते हैं।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने विज्ञान विभाग की इस पहल को छात्रों के लिये लाभकारी बताया एवं प्रशंसा की। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विषय के व्यवहारिक ज्ञान हेतु शैक्षणिक भ्रमण को आवश्यक बताया।
छात्रों ने सेक्टर-6 भिलाई स्थित अक्षयपात्र में स्टीम विधि द्वारा भोजन का निर्माण सब्जियों को साफ करने में मशीन के प्रयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। भोजन के निर्माण से ले के स्कूलों में भोजन के वितरण तक हर जानकारी विद्यार्थियों ने प्राप्त की। भोजन का परीक्षण करना और भोजन के पैकेजिंग के बारे में भी जाना। छात्रों ने अक्षय पात्रा का रसोई घर, स्टोरग्रह, गुणवत्ताग्रह, गौशाला का भी भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने अक्षय पात्रा के मंदिर में श्री कृष्ण एवं श्री राधा रानी के दर्शन किये। मध्यान्ह भोजन के प्रभारी ने भगवत गीता के बारे में बताते हुए छात्रों को नैतिक मूल्यों के साथ जीवन जीने की राह बताई।
इस शैक्षणिक भ्रमण में एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी के छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगिता लोखण्डे स.प्रा. तथा समीक्षा मिश्रा स.प्रा. सूक्ष्मजीवविज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।