• Chhattisgarh
  • education
  • politics
  • मेरिट में आये छात्र छात्राओं को बधाई देने पहुँचे राजेन्द्र साहू

मेरिट में आये छात्र छात्राओं को बधाई देने पहुँचे राजेन्द्र साहू

10वी 12वी के मेरिट में आये छात्र छात्राओं को बधाई देने पहुँचे राजेन्द्र साहू

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने 10वी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले यशवंत पारकर को एवम 10 वी से ही दुर्गा रानी,रिया साहू,आर्य कश्यप को तथा 12वी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली भावना साहू सहित दुर्ग लोकसभा(दुर्ग एवं बेमेतरा जिले)के सभी छात्र-छात्राओ को बधाई दी,साथ ही छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानन्द स्कूल के 12 वी के 8 एवं 10 वी के 21 बच्चो के मेरिट में आने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि यह कांग्रेस शासन में यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज स्वामी आत्मानन्द स्कूल के जरिये बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना तथा परिवार सहित अपने गाँव और जिले का नाम रोशन कर रहे है।
दुर्ग ग्रामीण में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले यशवंत पारकर के घर सम्मान करने पहुंचे लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के साथ यशवंत साहू,लालजी गुप्ता,ममता साहू सरपंच,भागवत साहू रिवेंद्र यादव,सुरेश देवांगन,छोटेलाल यादव सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT