• Chhattisgarh
  • education
  • politics
  • 10- 12वीं में उत्कृष्ट स्थान लाने विद्यार्थियों को विधायक गजेंद्र ने दी शुभकामनायें….

10- 12वीं में उत्कृष्ट स्थान लाने विद्यार्थियों को विधायक गजेंद्र ने दी शुभकामनायें….

 

10- 12वीं में उत्कृष्ट स्थान लाने विद्यार्थियों को विधायक गजेंद्र ने दी शुभकामनायें….

दुर्ग। माशिमं द्वारा 10- 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें दुर्ग जिले से प्रवीणय सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों से मिलकर विधायक गजेंद्र यादव ने उपहार देकर शुभकामनायें दी और उनका हौसला बढ़ाया।
आज जारी हुए रिजल्ट में दुर्ग जिले से जेवरा सिरसा स्कूल से भावना साहू ने 12 कक्षा में 10 वां स्थान तो प्रयास आवासीय विद्यालय से आर्या कश्यप व खालसा पब्लिक स्कूल के यशवंत पारकर दोनों ने कक्षा 10वीं में 97.33 %, कुम्हारी आत्मानंद स्कूल की रिया साहू ने 97.17% प्राप्त किये है। माशिमं के 10वी और 12वी के नतीजे जारी होने के बाद विधायक गजेंद्र यादव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और विधार्थियों को बधाई देते हुए कहा की खूब पढ़ो लिखो और आगे बढ़ो उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिए। साथ ही जिनका प्रदर्शन संतोषपूर्ण नहीं रहा, उन विद्यार्थियों को विधायक ने कहा की विद्यार्थी निराश न होवे। जीवन में ख़ुद को साबित करने के अनेक मौके मिलेंगे। इस दौरान डीईओ अरविंद मिश्रा, सहायक संचालक अमित घोष, शिक्षा विभाग के अधिकारी, बच्चों के माता पिता व उनके मित्र उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT