- Home
- business
- Chhattisgarh
- politics
- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भिलाई के आवाहन पर…भिलाई के व्यापारियों का महासम्मेलन….
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भिलाई के आवाहन पर…भिलाई के व्यापारियों का महासम्मेलन….
भिलाई। भिलाई के व्यापारियों का महासम्मेलन….
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भिलाई के आवाहन पर भिलाई के प्रतिष्ठित होटल में पूरे भिलाई के व्यापारियों को यहां सम्मेलन आयोजित किया गया प्रदेष महामंत्री श्री अजय भसीन ने व्यापारियों को कहा कि व्यापारी एकता को संगठित करते हुये पूरे देश को यह संदेश भेजा जाए कि व्यापारी भी विकासशील देश से विकसित देश बनाने में अपनी सर्वोच्च भूमिका निभाएगा।भारत को विश्व की नंबर एक की आर्थिक महाशक्ति के अभिमान को सशक्त करते हुये राष्ट्र में अपना योगदान निश्चित करेगा। और यह मांग भी करेगा कि सरकार भी हर संभव प्रयास कर देश भी व्यापारियों के व्यापार को सुगम और सरल बनाते हुए देश हित एवं व्यापारी हित में कार्य करें। भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्र ने व्यापारियों को दुनियां के व्यापार के साथ अपग्रेड रहने को कहा चूंकि सारी दुनियां के व्यापार के तरीके में बदलाव देखा जा रहा है अतः हमें भी आधुनिक तरीके अपना कर अपने व्यापार को मजबूत करना पड़ेगा इस सम्मेलन में सेक्टर से श्री नरेश वासवानी ,उत्तम जैन,राजेश गुप्ता,विशाल छाबड़ा,दिलीप रितेश अग्रवाल,के नेतृत्व में जय व्यापार का नारा लगाते सैकड़ो व्यापारी जवाहर मार्केट से अखराज ओस्तवाल ,भूषण अदलखा,शिवराज़ वराज शर्मा के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने लिंक रोड़ से पवन जिंदल,प्रेम रतन गहलोत के 150 व्यापारी ,जलेबी चैक कैम्प-1 से राजकुमार जायसवाल,फलमंडी से मनोज माखीजा,अमित पाण्डे,त्रिलोकी नाथ के साथ फलमंडी व्यापारी ,सुपेला से विनोद प्रसाद,राकेश मल्होत्रा,के नेतृत्व में हरीश शर्मा,लक्ष्मण आयलानी,सुधाकर शुक्ला नंदनी रोड़ से मनोहर कृष्णानी,सुभाष साहू ने अपने व्यापरी साथियों के साथ रहे ।
भिलाई चेम्बर के चैयरमेन भीमसेन सेतपाल ,दयाराम बत्रा विनय सिंह महिला चेम्बर की अध्यक्ष सरोजनी पाणिग्रही एवं गीता वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो महिला व्यापारी सविता शर्मा ,लक्ष्मी वर्मा,भारती सहित कृतिका सिंह एवं भिलाई चेम्बर से सरमद इमाम ,अब्बास, देवेन्द्र सिंह बरहा,हेमंत अरोरा,चिन्नाराव,उद्योग चेम्बर से करमजीत सिंह बेदी,महेश बसंल, विनोद सोनी,अनुपम पाण्डे,स्वामी नाथन ,भोलानाथ एवं हजारों की संख्या में भिलाई के विभिन्न मार्केटो से आये सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे। महासम्मेलन की विधिवत संचालन श्री सुनील मिश्रा ने अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया। जिसको सभी व्यापारिक बंधुओ ने सराहा और स्वागत किया ।