- Home
- Chhattisgarh
- politics
- CM के आगमान की तैयारियां पूरी… स्थल का निरीक्षण किया पदाधिकारियों ने…
CM के आगमान की तैयारियां पूरी… स्थल का निरीक्षण किया पदाधिकारियों ने…
अहिवारा। दुर्ग के अहिवारा विधानसभा में आज सीएम विष्णु देव साय जन सभा को सम्बोधित करने जा रहे है,, सीएम साय आज शाम 4:00 बजे अहिवार पहुंचेंगे यहां दुर्ग लोकसभा के सांसद प्रत्याशी विजय बघेल के लिए जनसभा को संबोधित करते दिखेंगे। कार्यक्रम में दुर्ग जिले के 6 विधानसभा से लोग सीएम साय को सुनने पहुंचेंगे,, सीएम साय मंच से केंद्र की योजनाओं को जन जन पहुंचने के साथ ही भाजपा की आगामी विजन का विस्तार करेगें। कार्यक्रम के प्रभारी और पूर्व संसदीय सचिव लाभ चांद बाफना ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है और आज हजारों की संख्या में लोग सीएम विष्णु देव सहायक को सुनने पहुंचेंगे।