• Chhattisgarh
  • politics
  • देशहित में वोट देने जनता तैयार है – गजेंद्र यादव , भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगने विधायक गजेंद्र का जनसंपर्क….

देशहित में वोट देने जनता तैयार है – गजेंद्र यादव , भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगने विधायक गजेंद्र का जनसंपर्क….

 

देशहित में वोट देने जनता तैयार है – गजेंद्र यादव
भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगने विधायक गजेंद्र का जनसंपर्क….

दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट देने विधायक गजेंद्र यादव ने दुर्ग शहर में जनसंपर्क किये। सुबह 10 बजे शहर के प्रतिष्ठित लंगूरवीर मंदिर में पूजा पाठ कर जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत हुई जो वार्ड 31,32 व वार्ड 35 के विभिन्न गली मोहल्ले से होते हुए आगे बढ़ी। बाजे गाजे और झंडा बैनर लिए भाजपा कार्यकर्त्ताओ संग वोट मांगने निकले विधायक गजेंद्र का जनता ने अभिवादन करते हुए देशहित में वोट देने गारंटी दिये।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की यह देश के भविष्य बनाने का चुनाव है देश को सुरक्षित हाथों में सौपने आप सभी बीजेपी को वोट करें, अपने घर परिवार और रिश्तेदार को भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने सभी को अपील करें। किसी के बहकावे में न आए और सबके साथ सबका विकास करने वाली भाजपा पर भरोसा करें और कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाये। विधायक संग कार्यकर्त्ताओ का जनसंपर्क यात्रा शनिचरी बाजार, सिद्धार्थ नगर, कालीमंदिर, सत्तीचौरा, गंजपारा बांधातालाब पार, शिव नगर पहुँचे और सीधे नागरिकों से संवाद कर समर्थन मांगे। विधायक गजेंद्र ने प्रचार के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित नागरिकों से भी बात कर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर देश के विकास में अपनी भागीदारी देने की बात कही। जनसंपर्क में पार्षद कुलेश्वर साहू, गुलाब वर्मा, जयश्री राजपूत, गुड्डू यादव, महेश यादव, ऋषि यादव, जुगनू साहू, कृष्णा निर्मलकर, अतुल पहाड़े, आशुतोष यादव, अनिकेत, किशोर अहिरवार, महेश सार्वा, शेखर चंद्राकर, नवीन साहू, श्याम शर्मा, सम्भव जैन, राहुल साहू, अमित बंछोड़, मदन वड़ाई, रमेश श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राहुल सोनकर, बंटी चौहान, अनुपम मिश्रा, गणेश यादव, सहित समस्त कार्यकर्ता गण व वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT