• Chhattisgarh
  • social news
  • हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकार…

हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकार…

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों पुलगांव नाला,मतवारी , कुथरेल , रसमडा गनियारी, धनोरा नगपुरा अंजोरा बोरई में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर क्षेत्रवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस पावन पर्व पर इस अवसर पर विधायक ने बजरंग बलि से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। अपने बधाई सन्देश में चंद्राकर ने कहा कि भगवान श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन श्री हनुमान भक्ति, सेवा, श्रद्धा और समर्पण के प्रतीक हैं। बल, बुद्धि और विद्या के दाता श्री हनुमान जी की असीम कृपा से जीवन में आने वाले कष्टों और संकटों का नाश होता है। मारुती नंदन श्री हुनमान का सम्पूर्ण जीवन हमें अनुशासन और दृढ़ता के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति अडिग रहते हुए जीवन को जीने की सही राह दिखाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
आनंद राम साहू ,टेकराम साहू, नरेन्द्र कुमार, टुमेंद्र कुमार कामता प्रसाद, तरेंद्रकुमार,सुमांशु,खिलेश्वर,युगांत, उदित कुमार विनोद कुमार मण्डल अध्यक्ष गिरेश कुमार साहू
यू. सी. देशमुख डा तामेश्वर चंद्राकर श्याम मुरारी साहू, सागर दास, देवनारायण सोनवानी , धर्मेन्द्र साहू, ज्ञानी सोनवानी, गालव, देशमुख, चुमन्न, दीनानाथ,राम भरोसा , बरातू यादव दिनेश्वर साहू, पंचू साहू, सूर्या चंद्राकर, चुमम्न देशमुख मधु चंद्राकर रोशनी चंद्राकर, पूर्णिमा कली बाई, सीता साहू , विमला साहू, गायत्री चंद्राकर, रेखू राम देवप्रसाद, प्रेम चंद, महेन्द्र सिंह सुरेश पाण्डे, पंडित केशव शर्मा, लक्ष्मी साहू, पूर्व सरपंच कचरा बाई साहू ओमेश्वर यादव जितेंद्र,समय लाल शिव कुमारी वैष्णव ,माना बाई ठाकुर, शत्रुहन यादव रमेश साहू, सुनील गुप्ता, समय लाल साहू, राजू साहू बड़ी संख्या में देव तुल्य श्रद्धालु जन व नारी शक्ति उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT