- Home
- Chhattisgarh
- crime
- कोयला से भरी ट्रेन की एक बोगी में लगी आग….. मामला भिलाई नगर स्टेशन का…
कोयला से भरी ट्रेन की एक बोगी में लगी आग….. मामला भिलाई नगर स्टेशन का…
भिलाई। मिली जानकारी के मुताबिक़ भिलाई नगर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन जो कि कोयला से भरी हुई थी जिसमें एक कोयला की बोगी में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने कोयला से भरी बोगी में लगी आग को बड़ी सावधानी से और हाई टेंशन तार से खुद का बचाव करते हुए एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को दुसरी बोगी की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया ।
आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है