• Chhattisgarh
  • sports
  • छत्तीसगढ़ सीनियर थ्रो बॉल के खिलाड़ियों का आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन….

छत्तीसगढ़ सीनियर थ्रो बॉल के खिलाड़ियों का आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन….

 

छत्तीसगढ़ सीनियर थ्रो बॉल के खिलाड़ियों का आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन….

भिलाई। भारतीय थ्रोबॉल संघ एवं तेलांगना थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 06 जून से 08 जून 2024 तक हैदराबाद , तेलंगाना ,में आयोजित हो रही 47वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाली पुरुष एवं महिला टीम के चयन हेतु मनसा शिक्षा महाविद्यालय कोहका रोड , कुरूद भिलाई में ट्रायल का आयोजन किया गया । छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में अपनी जगह बनाने हेतु विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ सीनियर टीम में चयनित पुरुष एव महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखने के गुर को सीखा। कार्यक्रम में अथिति के रूप में थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य सचिव श्री रमन कुमार साहनी जी,श्रीमती मृदुला गुप्ता, श्रीमती रीना चंद्रवंशी, श्रीमती फुलेश्वरी एवं मनसा शिक्षा महाविद्यालय के संचालक श्री संजीव सक्सेना जी, पूर्व सीनियर राष्ट्रिय खिलाड़ी निखिल कपूर, नूर मोहम्मद,दिलीप मिश्रा,उपस्थित रहे । ट्रायल का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ एवं मनसा शिक्षा महाविद्यालय के बीपीएड डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वधान में किया गया । चयनित खिलाड़ियों के लिए शीघ्र ही विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के पश्चात समापन समारोह में सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दिया।

ADVERTISEMENT