- Home
- Chhattisgarh
- politics
- दक्षिणेश्वर हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर सांसद ने शुरू की जनसम्पर्क यात्रा, स्वागत में उमड़े लोग…
दक्षिणेश्वर हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर सांसद ने शुरू की जनसम्पर्क यात्रा, स्वागत में उमड़े लोग…
दक्षिणेश्वर हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर सांसद ने शुरू की जनसम्पर्क यात्रा, स्वागत में उमड़े लोग…
भिलाई। जगह जगह आतिश बाजी, बैंड बाजा, फूल माला से हुआ सांसद का स्वागत, पुष्प वर्षा भी की गई
भिलाई। दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर सांसद विजय बघेल ने आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा की। सबसे पहले वे तालपुरी बी ब्लॉक पहुंचे। जहां दक्षिणेश्वर हनुमानजी के मंदिर पहुंच कर सांसद विजय बघेल ने अपने सेकड़ो सर्मथकों के साथ पूजा अर्चना की। संकट मोचन हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर सांसद विजय बघेल आगे बढ़े। रूवाबाँधा, शिव मंदिर, गांधी चौक, श्री शिव हनुमान मंदिर रूवाबाँधा, माया नगर, मैत्री कुंज, बाजार लाइन, रिसाली आजाद मार्केट, रिसाली बाजार, कृष्णा टाकीज से आगे बढ़ते हुए सांसद जी की जन सम्पर्क यात्रा रिसाली बस्ती पहुंची। फिर रिसाली भाठा से होते हुए टंकी मरोदा, मैत्री गार्डन चौक पहुंची। इसके बाद यात्रा स्टेशन मरोदा से नेवई भाठा, डुंडेरा, जोर तराई पहुंचे। इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान हर चौक चौराहों में सेकड़ो सर्मथकों ने गाजे बाजे के साथ सांसद विजय बघेल का स्वागत सम्मान किया। जोरदार आतिश बाजी की गई, सांसद जी पर लोगों ने पुष्प वर्षा और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। सबसे बड़ी बात यह रही 43 डिग्री के धूप में सैकड़ों महिलाएं सांसद विजय बघेल के जनसंपर्क यात्रा में शामिल हुए।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद विजय बघेक ने कहा भारतीय जनता पार्टी जो कहता है, वह करके रहता है। पर कांग्रेस जो कहते हैं वह कभी करते ही नहीं है। कांग्रेस 5 साल राज किया लेकिन कोई काम नहीं किया। जो कहते थे वह नहीं किए और जो नहीं करेंगे बोले थे उसी को किए। शराब नहीं बेचेंगे बोले थे और 5 साल तक जम कर शराब बेचे है, सट्टा जुआ खिलाए, कई तरह का अपराध के गढ़ बना दिए। यह हाल रहे कांग्रेस की सरकार में और उनके कारण आप लोगों को केंद्र की योजनाओं का ठीक से लाभ नहीं मिल पाया।
विधानसभा चुनाव में आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र पर विश्वास करके प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाई। भाजपा में छत्तीसगढ़ की जनता ने विश्वास किया। सरकार बनने के बाद मात्र दो ढाई माह में विष्णु देव सहाय ने जो भी घोषणा की थी, उसे पूरा किया। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने की बात हो, 2 साल के बोनस के साथ किसान भाइयों का 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी और 3100 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा पूरा किए। आप सभी के लिए भाजपा का संकल्प मैन बनाया, नारी शक्ति का सम्मान करने महतारी वंदन योजना मैं बनाया और इसका लाभ भी माताओं बहनों को मिल रहा। सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि सत्य कभी छुप नहीं सकता। झूठ तो कुछ दिन चलता है लेकिन सत्य है हमेशा सत्य रहता है। जो आप सबके दिल में बसा है और इसी के कारण आज एक बार फिर से जब सांसद चुनाव आया है तन आप सब को कमल छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जितना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ के हम सब को मजबूत करना है। 2019 के सांसद चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने रिकार्ड तोड़ कर आप लोगों ने मुझे अपना बेटा,भाई, दोस्त को सांसद बनाकर दिल्ली भेजा था, इस बार भी आप सब को इतिहास बनाना है और कमल फूल छाप में बटन दबाकर मोदी जी को फिर से सरकार बनाना है। मोदी जी के सरकार डबल इंजन के सरकार है । तो निश्चित रूप से आप सब की जो भावनाएं हैं। केंद्रीय योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिलेगा। सांसद सांसद विजय बघेल में क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया कि सभी 7 में को जाएं और कमलफूल का बटन दबाए।
अंत मे सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह चुनाव एक महा यज्ञ है। राष्ट्र निर्माण के लिए, विश्व के शिखर पर भारत को पहुंचने के लिए, एक बार फिर से भारत को सोने की चिड़िया बनाने, हमारे संत ऋषियों, बड़े बुजुर्गों ने भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने का जो सपना देखा उसे पूरा करने के लिए, राष्ट्र के मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए है। इस लिए इस महायज्ञ में हम सब को कमल के फूल छाप के बटन दबाकर अपनी आहुति दे, ताकि आप भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनानी है। जिस तरह से विधानसभा में आप सभी ने रिकॉर्ड तोड़ वोट डालकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है, वैसे ही एक बार भारी मतों से सांसद विजय बघेल जी को जीताकर नरेंद्र मोदी जी की सरकार देश में बनाना है। आगे ललित चंद्राकर ने कहा कि महतारी वंदन योजना, किसानों को 3100 रुपये धान का समर्थन मूल्य, 21 क्विंटन प्रति एकड़ धान खरीदी जैसे कई जनहितकारी योजनाएं को बनाने वाले सांसद विजय बघेल जी ही है। इन्होंने भाजपा का घोषणा पत्र बनाया था और इन्हीं के भरोसे आज प्रदेश के माता और बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
बॉक्स
सेकड़ो लोग हुए भाजपा में शामिल
रूवाबाँधा में आयोजित सभा में 50 से अधिक कांग्रेस के समर्थक और पदाधिकारियों ने भाजपा में प्रवेश किया। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं है। सांसद विजय बघेल ने सभी को पुष्प माला और भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया। इस अवसर पर सांसद जी ने कहा मोदी जी के परिवार में शामिल होने के लिए सभी का धन्यवाद। रैली के दौरान शादी करके अपनी नई नवेली दुल्हन को ला रहे दूल्हे राजा से भी सांसद जी मिले उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान भाजपा के समर्थकों ने जगह जगह पर ठंडे पानी, जलजीरा, लीची आदि का वितरण किया।