• Chhattisgarh
  • politics
  • लोकसभा दुर्ग के प्रत्याशी विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल के साथ महिलाओं ने निर्वाचन फार्म जमा किया….

लोकसभा दुर्ग के प्रत्याशी विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल के साथ महिलाओं ने निर्वाचन फार्म जमा किया….

दुर्ग।  लोकसभा दुर्ग के प्रत्याशी विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ महिलाओं का दल दुर्पति साहू ,नेमिन देवांगन ,मंजू मंगराज मिथिला ठाकुर एवम निर्वाचन फार्म की प्रस्तावक श्रीमती सविता यादव कातूलबोर्ड ने कलेक्टर को फार्म जमा किया।
अधिवक्ता सौरभ चौबे और सुरेंद्र कौशिक द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी बी फार्म को कलेक्टर दुर्ग को सौपा।

ADVERTISEMENT