- Home
- Chhattisgarh
- politics
- अतुल पर्वत पहुंचे सिकंदराबाद…जी किसन रेड्डी के नामांकनमें हुए शामिल….
अतुल पर्वत पहुंचे सिकंदराबाद…जी किसन रेड्डी के नामांकनमें हुए शामिल….
अतुल पर्वत पहुंचे सिकंदराबाद…जी किसन रेड्डी के नामांकनमें हुए शामिल….
भिलाई। अतुल पर्वत ने कहा की प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को तेलंगाना ( सिकंदराबाद सीट )की जनता भली-भांति समझ रही है, इसलिए इस बार विकास की राह चुन रही है। जनता “मोदी की गारंटी” पर पूरा विश्वास करती है। आज इस अवसर भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता अतुल पर्वत ने तेलंगाना पहुँच तेलंगाना प्रदेश के लोकप्रिय नेता जी किसन रेड्डी के
नामांकन के अवसर पर उनसे सौजन्य मुलाक़ात की व जीत की अग्रिम बधाई शुभकामनाएँ प्रेषित की ,अतुल पर्वत ने कहा “भाजपामय तेलंगाना हो गया है । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के दिल में बसे हैं। जनता ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय ले लिया है।