• Chhattisgarh
  • social news
  • जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के पिता दाऊ शंकर लाल चंद्राकर जी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार…

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के पिता दाऊ शंकर लाल चंद्राकर जी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार…

 

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के पिता दाऊ शंकर लाल चंद्राकर जी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के पिता दाऊ शंकर लाल चंद्राकर का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। फिलहाल, वे इलाज के लिए चंदूलाल चन्द्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल,भिलाई में 2 दिन से भर्ती थे, जहां आज बुधवार की सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। वे 94 वर्ष के थे। परिवार में उनके 3 बेटे और 3 बेटी के अलावा नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार है। उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके गृह ग्राम औरी,दुर्ग से बेलहारी रोड पर जामगांव(आर) से 2 किमी पर में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज 3 बजे किया जाएगा।

अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम औरी,दुर्ग से बेलहारी रोड पर जामगांव(आर) से 2 किमी पर किया जाएगा।

ADVERTISEMENT