- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक – गजेंद्र यादव
बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक – गजेंद्र यादव

बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक – गजेंद्र यादव
दुर्ग।भारत संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती आज धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब के अनुयायी की ओर से शहर में निकली भव्य रैली में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए और बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किये। बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या में रैली में शामिल बाबा साहब के अनुयायीयों का विधायक गजेंद्र ने अभिवादन करते हुए सभी को अम्बेडकर जयंती की शुभकामनायें दी, और स्वयं राजेंद्र पार्क चौक से ग्रीन चौक तक रैली में चलते रहे।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की शिक्षाएँ हमें उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करती है। अंबेडकर जयंती के इस शुभ अवसर पर, आइए भारतीय संविधान के निर्माता और हमारे राष्ट्र के लिए उनके अमूल्य योगदान को याद करें।देशहित में उनके कार्यों को याद करके, हम समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लें। रैली में युवा हाथों में नीले झंडे लिए बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे, तो महिलाए और युवतियाँ बाजे गाजे में नाचते गाते रैली में चल रहे थे। इसी प्रकार राजीव नगर में आयोजित अम्बेडकर जयंती में शामिल होकर विधायक गजेंद्र यादव ने अम्बेडकर मिशन में उत्कृष्ट सहभागिता देने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






