- Home
- Chhattisgarh
- शराब दुकानों के संचालन की समय सीमा कम करने, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
शराब दुकानों के संचालन की समय सीमा कम करने, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पत्र प्रेषित कर प्रदेश मे शराब दुकानों को खोलने की समय सीमा कम करने की मांग कि, श्री राव ने पत्र में कहा कि इस कोरोना सकंट मे शराब की दुकानें प्रातः 08 बजे से रात्रि 09 बजे तक खोलना बिल्कुल भी उचित नहीं रहेगा. उक्त समय सारणी से समाज पर बुरा असर पडेगा जिससे अपराध का ग्राफ भी बड सकता है, ऐसी समय सीमा शराब दुकानों के लिए अर्थात नशे को बढावा देना भी कहा जा सकता है शराब दुकानों मे कार्यरत कर्मचारियों को भी नये समय सारणी से काफी परेशानियों का भी सामना पड रहा है. चूंकि सुबह 08 बजे से रात्रि 09 बजे 13घंटे कार्य कर रहे है ऐसी परिस्थितियों में शराब की दुकानें पूर्व कि तरह दोपहर 12 से रात्रि 10 बजे तक सचांलन करना ही उचित होगा श्री राव ने पत्र के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक शराब दुकानों को सचांलन करने हेतु समय सीमा मे सशोंधन करने की अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री से की…