• Chhattisgarh
  • politics
  • विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यकर्ता में भरा जोश…

विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यकर्ता में भरा जोश…

विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यकर्ता में भरा जोश…

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा अन्तर्गत रिसाली मंडल अन्तर्गत विभिन्न शक्ति केन्द्र ( स्टेशन मरोदा,जोरातराई, डुंडेरा, मैत्री कुँज) आयोजित कार्यकारणी बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ता में जोश भरा और लोक सभा चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया । लक्ष्य अटल संकल्प प्रबल वोट कमल नारा देते हुए सभी को चुनाव में जुट जाने के लिए प्रेरित किया केन्द्र सरकार राज्य सरकार माननीय विष्णु देव सरकार जी की महत्वाकांक्षी परियोजना को जन जन तक जाकर प्रचार प्रसार करने के प्रेरित किया मोदी मतलब 100% गारेंटी प्रधान मंत्री जी राष्ट्र हित में जो कहते है वह काम पूरा भी करते हैं इसलिए देश की जनता का अटूट विश्वास भाजपा पर है हम सब अपने संकल्पो को पूरा करते हुए फिर से कमल खिलाना है और मोदी जी फिर से प्रधान मंत्री बनाना है

इस अवसर पर प्रमुख रूप से….

श्रमती रजनी बघेल जी अध्यक्ष पार्षद वार्ड 12 श्रीमती रमा साहू ,पार्षद धर्मेन्द्र भगत जी ,पार्षद हरिश नायक ,पार्षद ममता सिन्हा जी रिसाली मंडल शेलेंद्र शेंडे महामंत्री राजू जंघेल जी ,अजीत चौधरी, गोविंद राम साहू छाया पार्षद दुर्गेश साहू पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर अशपुरण चौधरी जी, गांधी बाग अनुपम साहू जी विक्की सोनी जी ,राकेश शुक्ला जी कुंदन प्रकाश जी विश्राम साहू जी , ,दुर्ग ग्रामीण प्रभारी श्रीमती उपासना साहू ,गीता टेमरे,शीतला अग्रवाल जय श्री इंगोले,अन्नपूर्णा शर्मा प्रणिता मंडल उपाध्यक्ष लीना साहू, मैंन साहू किरण गुरुपंच मीना अग्रवाल किरण अग्रवाल , जितेन्द्र तेमरे,राणा मुखर्जी , विनोद अग्रवाल नारायण प्रसाद एम एल सिन्हा जी जे एम शरीफ जी,अनिल साहू, मनीषा सिंह, सोनकुवर साहू ,संध्या साहू , महा मंत्री दशरथ साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिश्याम तिवारी,वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल राय जी, एक नाथ साहू, गायत्री सिंग ,अनिता देवी ,भारती पाण्डे व बड़ी संख्या में नारी शक्ति देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT