• Chhattisgarh
  • Nigam
  • social news
  • चैत्र नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर…

चैत्र नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर…

 

चैत्र नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर…

डोगरगढ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको से यातायात पुलिस दुर्ग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की अपील…

नवरात्रि के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग के साथ 04 पेट्रोलिंग वाहन तैनात रहेगी…

यातायात पुलिस के पदयात्रियों से अपील है कि दुर से दिखाई देने वाले वस्त्रों का प्रयोग करे एवं बैग/पीठ मे रेडियम स्टीकर लगाकर चले…

पदयात्रि सर्विस रोड का प्रयोग करे हाईवे व बाइ्पास मार्ग का प्रयोग न करें….

दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करे एवं तीन सवारी यात्रा न करे…

माल वाहक वाहन में बिलकुल भी यात्रा ना करे…

पदयात्रियों के लिये यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9479192029 जारी किया गया….

जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दर्शन के लिए डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन के लिए दिये गये निर्देश पर *श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस द्वारा कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित किये गये है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से 04 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किये गये है, जो लगातार 24 घण्टे 09 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पेट्रोलिंग करेगें। जो लाउड स्पीकर के माध्यम से पदयात्रियों को बाएं चलने के निर्देश देते रहेगें और इस मार्ग में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न नहीं होने देगें। इसी प्रकार पदयात्रियो के सहायता के लिए अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गये है।

ADVERTISEMENT