- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई में बड़ा हादसा टला… बीच सड़क पर हादसे में टैंकर से बह रहा था ज्वलनशील पदार्थ….
भिलाई में बड़ा हादसा टला… बीच सड़क पर हादसे में टैंकर से बह रहा था ज्वलनशील पदार्थ….
भिलाई में बड़ा हादसा टला… बीच सड़क पर हादसे में टैंकर से बह रहा था ज्वलनशील पदार्थ….
भिलाई । राजनांदगांव से रायपुर जा रही टैंकर सामने जा रही ट्रक से ब्रेकर के पास जा भिड़ी … ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि घटना सुपेला थाना के सामने की है । हादसे में टैंकर ड्राइवर हुआ घायल… ड्राइवर को सुपेला के शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है यह टैंकर डीजल से भरा हुआ था। वहीं हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस व दमकल विभाग को मिली तत्काल मौके पर दमकल विभाग पहुंचकर मामले को अपने नियंत्रण में ले लिया व सड़कों पर गिर रहे ज्वलनशील पदार्थ को तत्काल फोम डालकर जलने से बचाया । आसपास के लोगों को दूर रहने की हिदायत भी दी कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पूरी स्थिति को फायर ब्रिगेड व पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया….