- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रक्त दान करने वालो का संस्था ने किया सम्मान…
रक्त दान करने वालो का संस्था ने किया सम्मान…
भिलाई – 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज भिलाई के नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा जरूरतमंदों को रक्त देकर उनके जीवन में अपना अहम योगदान देने वाले ब्लड डोनर को ब्लड बैंक द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आशीर्वाद ब्लड डोनर संस्था की ओर से विकास जायसवाल व उनकी टीम द्वारा रक्तदान करने वालों योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर समाजसेवी व ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, डॉक्टर रतन तिवारी, राकेश पांडे, श्रीमती चारुलाता पांडे मुख्य रूूप से मौजूद रहे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





