- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- तहसील आदिवासी समाज पाटन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए सांसद विजय बघेल…
तहसील आदिवासी समाज पाटन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए सांसद विजय बघेल…
तहसील आदिवासी समाज पाटन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए सांसद विजय बघेल…
पाटन। शहीद वीर नारायण भवन पाटन मे आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम मे आदिवासी समाज के महापुरुषों शहिद वीरनारायण जी करिया मुंडा जी, बिरसा मुंडा और वीर नारायण की रानी दुर्गावती को स्मरण करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद विजय बघेल ने आयोजन समिति सहित समस्त आदिवासी समाज पाटन तहसील वासियो को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें दिए।
अपने उद्बोधन मे उन्होंने कहा देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ समाज के महापुरषों न्योछावर कर दीया,तन मन धन के साथ पूरा प्राणो की आहुति देने वाला यह आदिवासी समाज है.बहुत सीधा सरल सज्जनता के प्रतिक सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने वाला यह समाज है।
आप सबके जीवन में सात रंग की तरह खुशी रहे उमंग रहे उत्साह रहे,और उमंग के वातावरण में हम सब एक दूसरे से भाईचारे का वातावरण बनाए रखें आदिवासी समाज बिना स्वार्थ के निश्छल भाव से काम करने वाला समाज है,आदिवासी समाज के आरक्षण में एक से बढ़कर एक कानून बने है लेकिन इसका दुरुपयोग कभी भी आदिवासी समाज ने नही किया है,रमन राज मे राजनीतिक आरक्षण मिले हैं कानून में एक विशेष दर्जा मिला हैं,इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संतलाल कोड़प्पा जी, अभय राम ठाकुर जी, दुलार ठाकुर जी, वरुण ठाकुर जी, मोहनलाल ठाकुर जी, लीलेन्द्र ठाकुर जी, श्रीमती अरुणा ठाकुर जी, श्रीमती मंजू जी, संगीता जी, लक्ष्मी जी, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक , अखिलेश मिश्रा ,बाबा वर्मा संजय वर्मा, रोशन ताम्रकार, नागेंद्र वर्मा, डागेश्वर वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, विनोद बाग, सहित समाज के एवं क्षेत्र नागरिकजन उपस्थित थे।