- Home
- Chhattisgarh
- crime
- 01 करोड 29 लाख की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा…..अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा…
01 करोड 29 लाख की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा…..अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा…
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर घटित 01 करोड 29 लाख की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा।
अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा…
लोगों के पर्सनल डाटा परचेष कर मोबाईल फोन के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रकम निवेश करने का झांसा देकर देते थे धोखाधड़ी की घटना को अंजाम।
आरोपियों के द्वारा छद्म नाम से टेलीफोनिक बातचीत कर अत्यधिक लाभ का झांसा देकर फजी खातों में करवाते थे रकम जमा।
आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 17 नग मोबाईल फोन, चार्जस व सिंम, 19 नग पृथक से सिम, विभिन्न बैंकों के 09 नग एटीएम कार्ड, 01 नग पास बुक, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ठगी की रकम से खरीदे गये वाहन, सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 17500 रूपये जुमला कीमती तकरीबर 35 लाख रूपये की मषरूका बरामद।
प्रकरण में 06 आरोपी गिरफ्तार।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पद्यमनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग। प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी ने बताया कि आवेदक रोहित बघेल उम्र 62 वर्ष निवासी आदर्ष नगर दुर्ग थाना पद्यमनाभपुर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आर.के.टेक्नालॉजी कम्पनी के कर्मचारी सिद्धार्थ सक्सेना द्वारा शेयर बाजार में टेªडिंग के नाम पर डी-मेट एकांउट खुलवाकर कुल रकम 01 करोड़ 29 लाख रूपये शेयर में निवेष कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पद्यमनाभपुर में अपराध क्रमांक 126/2024, धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भापु़से) के द्वारा धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दुर्ग) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुश्री रीचा मिश्रा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) चिराग जैन (भा.पु.से), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाष नायक के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी पद्यमनाभपुर परिवीक्षाधीन भापुसे अक्षय साबद्रा (भापुसे) के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।