• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन गायिका स्वाति मिश्रा का भिलाई आगमन…. अतुल पर्वत ने दिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन को निमंत्रण…

“राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन गायिका स्वाति मिश्रा का भिलाई आगमन…. अतुल पर्वत ने दिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन को निमंत्रण…

“राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन गायिका स्वाति मिश्रा का भिलाई आगमन…. अतुल पर्वत ने दिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को निमंत्रण…

रायपुर। भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चैयरमेन अतुल पर्वत रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुँच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को श्री पर्वत ने एक शाम श्रीराम खाटू श्याम जी के नाम के भजन संध्या कार्यक्रम में आमंत्रित किया । वही अतुल पर्वत ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस बार यह कार्यक्रम चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी 08 अप्रैल को भिलाई के सेक्टर 7 स्थित स्कूल ग्राउंड परिसर में आयोजित होगा जिसकी तैयारियां भी पर्वत फाउंडेशन की ओर से की जा रही है। भजन संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका स्वती मिश्रा का आगमन भिलाई हो रहा है स्वाति मिश्रा को आज देश में कौन नहीं जान रहा है उनका भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन जो देश भर में के दिलो में मानो बस गया हो साथ ही शीतल पांडे श्यामा जगत के प्रसिद्ध भजन गायक वही छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका और साहू भी 8 अप्रैल की संध्या कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

लेजेंडरी ग्रैंडमास्टर शीफूजी एस भारद्वाज
कमांडो मिट्टी सिस्टम ट्रेनिंग के जनक
मिशन प्रहार के संस्थापक का भी आगमन हों रहा है

अतुल पर्वत ने मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र देकर निवेदन किया कि आपकी उपस्थिति गरिमा में रहेगी । वही आमंत्रण का सिलसिला भी लगातार जारी है कार्यक्रम में क्या आम क्या खास सभी वर्गों को अतुल पर्वत की ओर से निमंत्रण दिया जा रहा है ताकि जो भजन गायिका है उनके भजन को सुनकर भिलाई वासी भी भक्ति मय संध्या में लीन हो जाए ।

ADVERTISEMENT