- Home
- Chhattisgarh
- politics
- शिखा साहू ने किया भारत का प्रतिनिधत्व, बनी मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 विजेता…
शिखा साहू ने किया भारत का प्रतिनिधत्व, बनी मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 विजेता…
शिखा साहू ने किया भारत का प्रतिनिधत्व, बनी मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 विजेता…
वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 का आयोजन जो कि १८ से २४ मार्च तक आयोजित किया गया जिसमें दुनिया के 24 देशों ने हिस्सा लिया था । वहीं छत्तीसगढ़ भिलाई शहर की शिखा साहू का भी इस आयोजन में चयन हुआ था भिलाई शहर की शिखा साहू ने भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया जिसमें शिखा साहू मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 की विजेता बनी। और भारत का नाम ऊंचा किया। शिखा साहू ने बताया कि आयोजन जो कि सात दिनो तक चला। जिसमें बहुत सारी टास्क दिया गया था जिसमें मैंने अपनी प्रस्तुति बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
शिखा साहू ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और यहां की संस्कृति भी बहुत अच्छी है। और मैं इस संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाया और भारत का नाम इस आयोजन में आगे बढ़ाया। जिसके लिए मैं आप सभी का स्नेह दिल से धन्यवाद करती हूं।