- Home
- Chhattisgarh
- social news
- शोकाकुल परिवार से मिले विधायक गजेंद्र यादव… शासन की ओर से मदद दिलाने करेंगे पहल….
शोकाकुल परिवार से मिले विधायक गजेंद्र यादव… शासन की ओर से मदद दिलाने करेंगे पहल….

शोकाकुल परिवार से मिले विधायक गजेंद्र यादव…
शासन की ओर से मदद दिलाने करेंगे पहल….
दुर्ग। बिजली करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत हो गई। गंजपारा के सोनकर परिवार में हुए दुःखद घटना के बाद विधायक गजेंद्र यादव आज मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बँधाया, बिजली करेंट की घटना में परिवार के बहू मंजू सोनकर एवं ससुर शेखर सोनकर की मौत होने से परिवार पर दुःख का पहाड़ सा टूट गया। विधायक ने परिजन से कहा की इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ है।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की बिजली करंट लगने से एक ही परिवार के दो व्यक्तियों के निधन सुनकर मन व्यथित हुआ। शोकाकुल परिवार के गंजपारा स्थित निवास पहुंचकर परिजन से मुलाकात कर शोक सांत्वना व्यक्त किया। परिजनों ने बताया की मृतक शेखर सोनकर ही घर के आधार थे, उन्ही के कमाई से परिवार का खर्च चल रहा था, उनके आर्थिक स्थिति को देखते हुए दशगात्र कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से आर्थिक सहायता दिया। घटना में मृतका मंजू के दो छोटे बच्चे है उनका भविष्य अच्छा रहे इसके लिए राज्य शासन की ओर मुआवजा दिलाने हेतु शीघ्र ही प्रकरण तैयार करने विभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिया। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर सोनकर परिवार को संबल प्रदान करे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





