• Chhattisgarh
  • crime
  • politics
  • मार्केट क्षेत्र एवं प्रमुख मार्ग में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की गयी कार्यवाही….

मार्केट क्षेत्र एवं प्रमुख मार्ग में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की गयी कार्यवाही….

मार्केट क्षेत्र एवं प्रमुख मार्ग में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की गयी कार्यवाही….

नो पर्किंग में खड़ी वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाया गया….

चारपहिया वाहनो में  नो पार्किंग स्थल में लॉक लगाया गया….

वाहन मालिक पर नो पर्किंग की धारा के तहत कार्यवाही करते हुऐ भविष्य के लिये समझाईश दी गईं….

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर , संदानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्केट क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की गई ।
<span;>आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख मार्केट क्षेत्र, इंदिरा मार्केट ,पावर हाउस ,आकाश गंगा एवं प्रमुख मार्ग नंदिनी रोड ,कैनाल रोड ,दुर्ग स्टेशन रोड साथ ही नेशनल हाईवे में खड़े भारी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा, नो पार्किंग के तहत कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान दो पहिया वाहनों को क्रेन से यातायात कार्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनों पर नो पार्किंग स्थल पर ही लॉक लगाया गया यह कार्यवाही भविष्य में आगे निरंतर जारी रहेगा।

ADVERTISEMENT