• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • गऊमाता को राष्ट्रमाता घोषित की मांग को लेकर आज सड़क पर बैठ शंकराचार्य….

गऊमाता को राष्ट्रमाता घोषित की मांग को लेकर आज सड़क पर बैठ शंकराचार्य….

गऊमाता को राष्ट्रमाता घोषित की मांग को लेकर आज सड़क पर बैठ शंकराचार्य….

भिलाई । भिलाई के छावनी चौक पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज गऊमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर आज 10 तारीख को 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए सांकेतिक धरने पर बैठे।
गौ हत्या को लेकर किसी तरह का कोई कानून नहीं बनाया गया है। सनातन और हिंदू समाज यह चाहता है कि गौ हत्या के लिए कड़े से कड़े एक नियम कानून बनाना चाहिए, तो वही गौ हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चहिए, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा भी दिया जाए। जगतगुरू अविमुक्तेश्वर के इस धरने में सैकड़ो संख्या में की संख्या में लोग भी मौजूद थे,वहीं
महाराजश्री ने कहा कि भारत की सरकार गाय को राष्ट्र माता घोषित करे और गो हत्या निषेध कानून बना दे, बाकी जिम्मेदारी हमारी है। इसके बाद एक भी गाय परेशानी में हो या सड़क पर मिले तो हमें बताना ।

वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई एक ऐसा शहर है, जहां हर प्रांत के लोग यहां रहते हैं, गौ माता भिलाई के माता के रूप में महापौर ने जो संकल्प लिया है, यह एक अच्छी शुरुआत है पूरे भारत तक पहुंचेगी।

ADVERTISEMENT