- Home
- Chhattisgarh
- crime
- politics
- नगर सेना कार्यालय पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव , नगर सैनिकों से मुलाकात कर जाना हालचाल…
नगर सेना कार्यालय पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव , नगर सैनिकों से मुलाकात कर जाना हालचाल…
नगर सेना कार्यालय पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव ,
नगर सैनिकों से मुलाकात कर जाना हालचाल…
दुर्ग। विधायक गजेंद्र यादव नगर सेना कार्यालय पहुंचे और जनरल परेड में सलामी लिए। होमगार्ड के कमानडेंट नागेंद्र सिंह ने विधायक को कार्यालय निरीक्षण कराया और जवानों से सीधे संवाद भी किये।
उपस्थित जवानों को सम्बोधित करते विधायक गजेंद्र ने कहा की होमगार्ड के जवान हमेशा अपनी सेवा तत्पर रहते है वही एसडीआरएफ के जवान भी किसी भी समस्या से निपटने हमेशा अलर्ट मोड में रहकर कार्य करते है। समाज के बीच रहकर सभी पर्व त्यौहारों एवं आयोजनों में हम सबकी सुरक्षा में तैनात रहकर ड्यूटी करना सराहनीय है। आप लोगो के बीच पहुंचकर साथ बिताया यह मेरे लिए यादगार पल रहेगा।
होम गार्ड कार्यालय पहुँचे विधायक गजेंद्र ने नगर सैनिक तथा बाढ़, आगजनी जैसे विपदा के समय सेवा देने वाले जवानों की प्रशंसा करते हुए एसडीआरएफ के सभी जवानों से परिचय लेकर उनसे सीधे संवाद करते हुए चर्चा किये, विधायक ने जवानों को भरोसा दिलाया प्रदेशकी भाजपा सरकार हमेशा जवानों के साथ है।