• Chhattisgarh
  • politics
  • अमृत काल का यह बजट सभी समाज व सभी वर्गों के लिए अमृत कारी- ललित चंद्रकार विधायक दुर्ग ग्रामीण

अमृत काल का यह बजट सभी समाज व सभी वर्गों के लिए अमृत कारी- ललित चंद्रकार विधायक दुर्ग ग्रामीण


अमृत काल का यह बजट सभी समाज व सभी वर्गों के लिए अमृत कारी- ललित चंद्रकार विधायक दुर्ग ग्रामीण
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी ने छत्तीसगढ़ के भविष्य एवं अमृतकाल के नीव का बजट 2024-25 विधानसभा के पटल पर रखा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निर्देशन में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी द्वारा प्रस्तुत बजट का दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी ने स्वागत कर कहा कि बजट में प्रदेश के सभी क्षेत्रों व वर्गो का ध्यान रखा गया है। यह बजट छत्तीसगढ़ के अंतिम से अंतिम व्यक्ति के विकास को प्रदर्शित कर रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पूर्ण होने की गारंटी को यह बजट चरितार्थ कर रहा है।

ये बजट “छत्तीसगढ़ के अमृतकाल की नींव का बजट है. संवरेगा छत्तीसगढ़ का आज और कल क्योंकि यह है अमृतकाल का बजट. नई सरकार का पहला बजट विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की नींव का पहला पत्थर साबित होगा, जो छत्तीसगढ़ सरकार के, प्रदेश के हर तबके की तरक्की के इरादे को और मजबूती देगा.”

ललित चंद्रकार विधायक दुर्ग ग्रामीण ने कहा कि अमृतकाल की नींव रखने वाला बजट है। बजट में भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जीडीपी को दुगुना करने का संकल्प लिया है। गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 8,369 करोड़, महतारियो के लिए महतारी वंदन योजना 3000 करोड़, किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना 10,000 करोड़, भूमिहीनों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना 500 करोड़, हर घर निर्मल जल अभियान 4500 करोड़, छत्तीसगढ़ सेंटर फॉर स्मार्ट गवर्नेंस, नवा रायपुर में अटल नगर में लाईवलीहुड सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस, दुर्ग जिले में सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप, आई.टी.पार्क की स्थापना, छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन, स्टेट कैपिटल रीजन 5 करोड़, शक्तिपीठ परियोजना 5 करोड़, श्रीरामलला के दर्शन हेतु 35 करोड़, नवीन सिचाई परियोजना 300 करोड़, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना 2788 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 841 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 561 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन 400 करोड़, गरीब कल्याण योजना 3400 करोड़, मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना 1 करोड़ 50 लाख अधोसंरचना निर्माण, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, राज्य जल सूचना केंद्र, गोदाम निर्माण, प्रधानमंत्री जन मन योजना, आदिवासी आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों व आश्रमों के लिए प्रावधान, आई टी, अधोसंरचना एवं आई.टी.इनबेल्ड सर्विसेस, ऊर्जा संरक्षण, वाणिज्य एवं उद्योग, निराश्रितों एवं दिव्यांगों की सहायता, स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, शिक्षित प्रदेश-विकसित प्रदेश, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन एवं संस्कृति, नगरीय सुविधाओं का विकास, न्याय व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, कानून व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, भू राजस्व व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, खेल एवं युवा कल्याण, पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट जन-जन को समर्पित बजट है।
आदरणीय ललित चंद्रकार जी विधायक दुर्ग ग्रामीण ने कहा इस बजट का स्वागत करता हूँ और आदरणीय मुख्यमंत्री जी व वित्त मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

ADVERTISEMENT