• breaking
  • डामरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ…

डामरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ…

 

 

 

भिलाई – जामुल नगर पालिका परिषद अंतर्गत बोगदा पुलिया से अहिवारा जाने वाली सड़क पर लगभग 1 किलोमीटर का डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होने से सड़कों में हुए गड्ढों की वजह से धूल के गुब्बारों से प्रदूषित होने वाले दुकानदार राहत की सांस ले रहे हैं. बता दे आपको बोगदा पुलिया से अहिवारा तक जाने वाली सड़क जोकि तालाब चौक व खेदामारा बिजली विभाग तक काफी खराब हो चुकी थी. सड़कों पर गड्ढों की भरमार हो गई थी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती थी. पर डामरीकरण हो जाने से आसपास के रहवासी राहत की सांस ले रहे हैं. बताया जा रहा है लगभग 38 लाख रुपए की लागत से यह डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. जामुल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के प्रयासों का ही परिणाम है. आज जो सड़क पर डामरीकरण का कार्य हो रहा है पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर ने बताया कि नगरी निकाय मंत्री, स्थानीय मंत्री रूद्र गुरु की वजह से ही डामरीकरण के कार्यों की राशि नगर पालिका परिषद जामुल को मिली और यह कार्य बारिश पूर्व प्रारंभ हो पाया…

ADVERTISEMENT