• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • महतारी वंदन फॉर्म भरवाने पार्षद पहुंचे अपने वार्ड कहा जनता को न हो दिक्कत…

महतारी वंदन फॉर्म भरवाने पार्षद पहुंचे अपने वार्ड कहा जनता को न हो दिक्कत…

महतारी वंदन फॉर्म भरवाने पार्षद पहुंचे अपने वार्ड कहा जनता को न हो दिक्कत…

भिलाई। वार्ड कोसा नगर में सुबह दस बजे से लगातार रात दस बजे तक महतारी वंदन योजना के फॉर्म को भरने और सील साइन में कोई दिक़्क़त ना आए यह सोच कर वार्ड के पार्षद संदीप निरंकारी अपने साथियों सहित ऑफिस सुबह व दोपहर के बाद वार्ड रेशने आवास और बॉम्बे आवास में जाकर सबके साथ मिलकर फॉर्म भरने से लेकर जिनके पास फॉर्म नहीं थे उनको फॉर्म उपलब्ध कराने से लेकर और सील साइन कर… वही संदीप निरंकारी ने कहा वार्ड की सभी महिलाओं ने बड़ी शांति से इस काम को किया उन सभी को धन्यवाद और मेरे साथी बुद्धशरणबोरकर राजेश मेश्राम रवींद्र यादव हरि भाई जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने लगातार बारह घंटे मेरे साथ काम किया और जब तक मेरे पूरे वार्ड की सभी महिलाओं का फ़ार्म नहीं भरा जाता हम रोज़ इसी तरह काम करते रहेंगे यही मुझे मेरे साथियों से आशा है कल भी हम वार्ड में जाकर सभी बहनों के फ़ार्म में सील साइन के लिए उपलब्ध रहेंगे…

ADVERTISEMENT