समर्थकों ने सादगी से मनाया पूर्व मंत्री का जन्मदिन…
भिलाई – पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के 62 वे जन्मदिन के अवसर पर बड़ी ही सादगी पूर्ण समर्थकों द्वारा पूर्व मंत्री का जन्मदिन को मनाया गया. लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं, समर्थकों व समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों द्वारा जन्मदिन के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी. बधाई देने का सिलसिला सुबह जो शुरू हुआ बधाई का सिलसिला यूं ही चलता रहा. इस दौरान भिलाई सहित आसपास के जिले से समर्थकों द्वारा पूर्व मंत्री के बंगले पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दी. बधाई देने पहुंचे लोगों द्वारा लॉक डाउन के नियम का पालन करते हुए जहां सोशल डिस्टेंस, फिजिकल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है. संक्रमण से बचने सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. बधाई देने वालों में भिलाई के मशहूर बिल्डर अजय चौहान, श्रीनिवास राव, दल्ली राजहरा से पहुंचे विश्वजीत सिंह, श्याम सुंदर राव, छोटे लाल चौधरी, बड़ी संख्या में समर्थक व शुभचिंतक बधाई पहुंचे….