- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- डीजीपी ने सुनी जवानों की समस्याएं..
डीजीपी ने सुनी जवानों की समस्याएं..
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कांकेर जिले के सुदूर वनांचल स्थित तरान्दुल पहुँचकर सुनी जवानों की समस्याएं…
कांकेर – डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए स्पंदन अभियान का शुभारंभ कांकेर जिले के सुदूर वनांचल स्थित तरान्दुल ग्राम में तैनात सीएएफ कैम्प की 6ठवीं वाहिनी की डी कंपनी से किया गया.जिसमे डीजीपी द्वारा बताया गया कि स्पंदन अभियान का मूल उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ पुलिस को एक भी जवान खोना नहीं है। संवाद से सभी समस्याओं का हल सम्भव है। आपकी समस्याएं जानने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आपके पास आएंगे और उन्हें हल करेंगे। आपका जीवन बहुमूल्य है। इसे बचाकर रखें क्योंकि घर में आपके माता-पिता, पत्नी- बच्चे आपका इंतजार करते हैं साथ ही उन्होंने कैम्प में जवानों के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और खेल सामग्री वितरित की। कम्पनी में आयोजित बड़ा खाना में डीजीपी ने जवानों के साथ बैठकर भोजन भी किया और कैम्प में जवानों से एक-एक कर समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी कांकेर डॉ संजीव शुक्ला, एसपी कांकेर एमआर आहिरे, कमांडेंट प्रखर पांडेय, एआईजी राजेश अग्रवाल, वायपीएस चौहान उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





