• education
  • विद्यार्थियों से शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर से इस शोध कार्य का विष्लेशण किया गया…

विद्यार्थियों से शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर से इस शोध कार्य का विष्लेशण किया गया…

 

 

डॉ हंसा शुक्ला द्वारा किए गए शोध कार्य मैं निकला परिणाम...

भिलाई –  कोविड -19 के  परिपेक्ष्य में विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन का विश्लेशण शोध हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के पांच सौ अट्ठारह विद्यार्थियों से शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर से इस शोध कार्य का विष्लेशण किया गया

कि कोरोना माहामारी में प्रथम लाॅकडाउन से लेकर आज विद्यार्थियों का नज़रिया स्थगित परीक्षा, शैक्षणिक सत्र एवं पारिवारिक संबंधों के प्रति क्या है विद्यार्थियों से प्रश्न के उत्तर   गुगल डाइव के माध्यम से लिये गये तथा उनके उत्तरों का विष्लेशण कर यह निष्कर्ष निकाला गया कि ग्रामीण-शहरी सभी क्षेत्र के विद्याथी यह स्वीकार करते है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन से उनकी परीक्षओं एवं रिशतों पर प्रभाव पड़ा है तथा शहरी क्षेत्र के विद्याथी नेट सुविधा होने के कारण आॅनलाइन परीक्षा एवं आॅनलाइन कक्षाओं के लिए तैयार है किन्तु कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्याथी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा तथा महाविद्यालय परिसर में ही कक्षाएं चाहते है। 14 प्रष्नों के दिये गये उत्तरों के आधार पर यह विष्लेशण कार्य संपादित किया गया इस शोध कार्य का उद्धेष्य लाॅकडाउन का उनके शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को जानना था तथा यदि किसी विद्याथी को किसी प्रकार का तनाव या नकारात्क व्यवहार हो तो एक शैक्षणिक होने के नाते हम उसकी मदर कर सके इस उद्धेष्य से यह आॅकड़ा एकत्र किया गया है। यह

शोध कार्य डाॅ. हंसा शुक्ला, प्राचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको द्वारा किया गया

ADVERTISEMENT