- Home
- Chhattisgarh
- social news
- भागवत कथा का आयोजन वासुदेव प्रसाद शर्मा की पत्नी श्रीमती सुशीला जी के प्रथम पुण्य तिथि की स्मृति में किया जा रहा है…
भागवत कथा का आयोजन वासुदेव प्रसाद शर्मा की पत्नी श्रीमती सुशीला जी के प्रथम पुण्य तिथि की स्मृति में किया जा रहा है…

भिलाई। नेहरू नगर पूर्व भिलाई छत्तीसगढ़ में दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन वासुदेव प्रसाद शर्मा की पत्नी श्रीमती सुशीला जी के प्रथम पुण्य तिथि की स्मृति में किया जा रहा है जिसमें व्यास पीठ पर आसीन पंडित महेंद्र नारायण शास्त्री जी महाराज ने श्रीमद् भागवत की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला व सृष्टि का विकास कैसे हुआ बताते हुए ध्रुव चरित्र ,अजामिल ,प्रहलाद चरित्र की कथा विस्तार से समझाया व बताया कण-कण में व्याप्त ईश्वर से मांगने की आवश्यकता नहीं है वे भक्त की मौन पुकार को भी सुन लेते हैं। अजामिल जैसे व्यक्ति जो धोखे से ईश्वर का स्मरण करते हैं उन्हें भी मुक्ति मिलती है वह देवताओं के साथ दानवों के भी हित चाहने वाले हैं। उन्होंने बताया श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के सभी कष्टों को समाप्त करता है। ईश्वर सर्वव्यापी हैं। आवश्यकता ईश्वर को महसूस करने की है सिर्फ उन्होंने बताया श्रीमद् भागवत श्री कृष्ण लीलाओं का सारांश है जिसे सुनकर मनुष्य के कष्ट समाप्त हो जाते हैं कथा का आयोजन श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा डॉक्टर दीपक शर्मा और डॉ मनीष शर्मा के निर्देशन में चल रहा है। कल रविवार को गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन राम कथा व श्री कृष्ण अवतार की कथा बताई जाएगी।आयोजक श्री वासुदेव शर्मा ने गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठाएं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





