• Chhattisgarh
  • प्रवासी मजदूरों के संबंध में नीति बनाने हेतु ज्ञापन दिया…

प्रवासी मजदूरों के संबंध में नीति बनाने हेतु ज्ञापन दिया…

 

स्वाभिमान पार्टी ने प्रवासी मजदूरों के संबंध में नीति बनाने हेतु ज्ञापन दिया…

दुर्ग – स्वाभिमान पार्टी दुर्ग जिले के प्रमुख पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रमुख नेता एवं अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रवासी मजदूर, कामगारों एवं कर्मचारियों के संदर्भ में नीति बनाए जाने के विषय में जिला कलेक्टर दुर्ग एवं कलेक्टर के माध्यम से उद्योग सचिव, श्रम सचिव एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पर आज शनिवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पांच सूत्रीय नीतिगत मांग रखी गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि किसी भी प्रदेश का नागरिक मजबूरीवश मजदूरी अथवा काम की तलाश में प्रवासी मजदूर के तौर पर कार्य करता है या अपने और अपने परिवार की बेहतरी के लिए भी वह प्रवासी हो जाता है। प्रवासी व्यक्ति जिस प्रदेश में रहता है वह उस प्रदेश की अर्थव्यवस्था का वाहक होता है। अपने मेहनत से वह अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करता है। लेकिन किसी भी विपरीत आपदा की परिस्थिति में ऐसे लोगों का सरकार के पास कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं होता। जबकि उद्योग विभाग, जनशक्ति नियोजन विभाग, श्रम विभाग इत्यादि तमाम विभागों को इस दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से यह मांग की गई है कि इस संदर्भ में नीति बनाते हुए जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में उद्योग विभाग, श्रम विभाग एवं जनशक्ति नियोजन विभाग सहित अन्य आवश्यक विभागों को जोड़कर समस्त प्रवासी मजदूर जो बाहर से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में काम करने आए हैं उनका ब्यौरा रखा जाना चाहिए। इसी प्रकार प्रत्येक जिले से व्यक्तिगत अथवा परिवार समेत बाहर अन्य प्रदेशों में काम के लिए जाने वालों की भी सूची इन्हीं विभागों को रखना आवश्यक है। इस प्रकार के लेख दस्तावेजों को प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। प्रत्येक वर्ष सरकार के ऑडिट के रूप में यह प्रदर्शित हो। यदि इस प्रकार की व्यवस्था की जाती है तो किसी भी विपरीत परिस्थिति में अथवा आपदा इत्यादि की स्थिति होने पर भी प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का लेखा-जोखा सरकार के पास रहेगा।


जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बहुत ध्यान पूर्वक पार्टी के पदाधिकारियों की बातों को सुना और सभी से चर्चा की। उन्होंने इस प्रकार की सलाह देने पर आभार व्यक्त करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिलाया। भविष्य में भी इस संदर्भ में या अन्य प्रकार से जानकारियों के आदान-प्रदान का आश्वासन दिया। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महामंत्री सतीश कुमार त्रिपाठी सहित भिलाई नगर से थनेंद्र साहू, दीपक चनपुरिया, भरत कुमार सिंह, दुर्ग से संतोष विश्वकर्मा, भूषण साहू, वीरेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT