- Home
- Chhattisgarh
- politics
- सुशासन दिवस पर भाजपा नेता अतुल पहुंचे फील परमार्थम फाउंडेशन सेक्टर 3 में…
सुशासन दिवस पर भाजपा नेता अतुल पहुंचे फील परमार्थम फाउंडेशन सेक्टर 3 में…
सुशासन दिवस पर भाजपा नेता अतुल पहुंचे फील परमार्थम फाउंडेशन सेक्टर 3 में…
भिलाई । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर सेक्टर-3 स्थित फ़ील परमार्थम फाउंडेशन में भिलाई कैन डू , पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता अतुल पर्वत व उनके युवा साथियों के साथ पहुँच सर्वप्रथम स्वर्गीय अटल बिहारी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया , साथ ही फ़ील परमार्थम में रह रहे मरिज़ो के लिये एक मेडिकल बेड सप्रेम भेट किया । श्री पर्वत ने इस अवसर पर कहा की आज का दिन बहुत विशेष है। आज पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सुशासन दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया , अटल जी सच्चे जन नायक थे । वे युग पुरुष थे। देश के लिए अटल जी का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर अमितेश सिंह , राम कुमार , सात्विक तिवारी , नवजोत सिंह , उपस्थित थे ।